उत्तराखंड हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति मनोज तिवारी व न्याय मूर्ति पंकज पुरोहित की संयुक्त बैंच में एक मामले में हिंदू युवती द्वारा पिरान कलियर में नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी गई है। जिसपर युवती को गुरुवार के दिन व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिरी रहने के लिए कहा गया है।
जानकारी के मुताबिक 22 साल की हिंदू युवती मध्यप्रदेश की रहने वाली है और वो 35 साल के फरमान नाम के युवक के साथ एक फार्मा कंपनी में काम करती है। युवती की तरफ से कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में ये कहा गया है कि वो हिंदू है और उसका नमाज पढ़ने का मन करता है। जब वो नमाज अता करने के लिए पिरान कलियर दरगाह जाती है तो हिंदू संगठन विरोध करते हैं ये उसकी धार्मिक स्वतंत्रता का विषय है।
बेंच ने युवती के वकील द्वारा प्रस्तुत किए गए मामले को सुनने के बाद गुरुवार को युवती को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने को कहा है। जानकारी के मुताबिक युवती ने फरमान के साथ मिलकर याचिका दायर की है। दोनों अब कल कोर्ट में पेश होंगे, जहां उनकी बेंच के सम्मुख सुनवाई होगी।
ये मामला हाईकोर्ट में चर्चा का विषय बना हुआ है, कुछ लोगों ने इसे ब्रेनवॉश का मामला बताया तो कुछ ने इसे लव जिहाद विषय से जोड़ा है। बहरहाल सबकी निगाहें गुरुवार को कोर्ट में इसी मामले पर टिकी रहेंगी।
टिप्पणियाँ