पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में फिल्म द केरल स्टोरी को प्रतिबंधित कर दिया है। राज्य सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया है। फिल्म पर लगे प्रतिबंध के बाद से बंगाल की राजनीति में जुबानी जंग तेज हो गयी है। भाजपा ने ममता सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे शर्मनाक करार दिया है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सचाई से आंख बंद कर रही हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया कि ममता बनर्जी ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर बैन लगा दिया है। यह आश्चर्य की कोई बात नहीं है। उनसे यही अपेक्षा थी। उन्होंने कहा कि यह सच्ची कहानियों पर आधारित है और दिखाता है कि कैसे इस्लामवादी हिंदू लड़कियों को लव जिहाद में फंसाते हैं और बाद में आईएसआईएस आतंकवादी बनने के लिए भेजते हैं। उन्होंने कहा, ” वह सच्चाई से आंखें बंद कर लेना चाहती हैं। वह पश्चिम बंगाल के लोगों, विशेषकर महिलाओं को इस कठोर वास्तविकता से वंचित करना चाहती हैं। पश्चिम बंगाल में लव जिहाद के मामले आम हैं।
She want to deprive the people of WB,specially women from this harsh reality.The cases of Love Jihad are common in WB. WB has led the way of the country whenever the need arises. Her decision is opposite to that. By banning,she has proved again there is no FoE in WB.
Shame!
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) May 8, 2023
इसी तरह राज्य के सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल में तानाशाही का राज चल रहा है। फासीवाद शासन ऐसा ही दिखता है। ममता बनर्जी ने बंगाल को एक पुलिस राज्य बना दिया है। केरल स्टोरी फिल्म की कहानी पीड़ितों के वास्तविक जीवन की कहानियों पर आधारित है। लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस फिल्म को प्रतिबंधित करने की अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई। लेकिन वितरकों या फिल्म देखने वालों को कोई नोटिस तक नहीं दिया गया।
This is what fascism looks like… Mamata Banerjee has reduced Bengal to being a police state. Even tinpot dictators aren’t so highhanded…
The notification from the West Bengal Govt banning the film, was with immediate effect, with no notice to distributors or cinema goers… pic.twitter.com/b9Um73zopt— Amit Malviya (@amitmalviya) May 8, 2023
फूट डालो और राज करो की राजनीति करतीं ममता
फिल्म के प्रतिबंध को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी फूट डालो और राज करो की राजनीति करती हैं। वह इस फिल्म पर तो तुरंत प्रतिबंध लगा देती हैं लेकिन बांग्लादेश से रोहिंग्या और घुसपैठिए आते हैं तो कोई कार्रवाई नहीं होती। आतंकवाद की समस्या पर बनी फिल्म को जहां उत्तर प्रदेश सरकार टैक्स फ्री कर रही है तो वहीं ममता बनर्जी इसे बैन कर सच्चाई दबा रही हैं
टिप्पणियाँ