जम्मू कश्मीर स्थित पुंछ में सुरक्षाबलों ने ओवरग्राउंड आतंकी वर्कर निसार के घर दाबिश डाली तो उसके घर से हथियार, गोला बारूद समेत नकदी बरामद की है। इसके अलावा निसार के साथ उसके भाई मुश्ताक़ के घर से भी सुरक्षाबलों ने बारूद बरामद किया है। गौरतलब है कि पुंछ हमले में निसार ने आतंकियों को ड्रोन के जरिए हथियार पहुंचाए थे। पूछताछ में उसने कुबूला है कि घर पर गोला बारूद और अन्य सामान इस वक्त भी मौजूद है। उसके बाद ही सुरक्षाबलों ने मेंढर इलाके में मुश्ताक़ के घर छापेमारी की और गोला बारूद बरामद किया।
हमले में पांच जवान हुए हैं बलिदान
पिछले दिनों आतंकियों ने घात लगाकर सैन्य वाहन को निशाना बनाया था, जिसमें पांंच जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली थी। इसी हमले में निसार ने आतंकियों की मदद की थी। यह ओवरग्राउंड आतंकी वर्कर जिहादियों के लिए काम करता था। हाल ही में जिन आतंकियों ने पुंछ में सेना पर घात लगाकर हमला किया था, निसार उनको हथियार पहुंचाने का काम करता था। इतना ही नहीं वह आतंकियों को अपने घर रुकवाकर खाना भी खिलाता था। सुरक्षा एजेंसियां ज्यादा जानकारी के लिए उससे पूछताछ में जुटी हैं।
मुश्ताक और निसार के घर से बरामद सामान
सुरक्षा बलों ने दबिश के दौरान मुश्ताक के घर से एक एके मैगजीन, एके राउंड 30, हथौड़ी और छेनी, पाक निर्मित सिगरेट, 1 पैकेट, एके राउंड 60, 19 हजार रुपए, 1 खराब मैगजीन, राउंड एके 47 : 24, एक टेप रिकॉर्ड सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
सेना चला रही है अभियान
राजौरी-पुंछ में सेना त्रिनेत्र अभियान चला रही है। चुन चुनकर आतंकी ठिकानों को खोजा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह कहते हैं कि सुरक्षा बल निश्चित तौर पर आतंकियों से बदला लेंगे। जिन्होंने भी हमला किया है, हम उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ने वाले नहीं हैं। उन्हें मार गिराया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ इलाके का दौरा की सुरक्षा स्थितियों को जांचा था और सुरक्षा बलों की हौसला बढ़ाया था।
टिप्पणियाँ