बजरंग दल ने कांग्रेस के खिलाफ नौ मई को देशभर में सामूहिक ‘हनुमान चालीसा’ पाठ करने की घोषणा की है। कांग्रेस के कर्नाटक चुनाव घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के वादे से देश में राजनीति गरमाई हुई है। बजरंग दल ने इस दुर्भाग्यपूर्ण और द्वेषपूर्ण कहा है।
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया के आह्वान पर मंगलवार को देशव्यापी साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम में भी हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। देश के सभी प्रान्तों की इकाइयों को इसकी सूचना दी गई है। अवध प्रान्त के संयोजक महेश तिवारी ने कहा है नौ मई को सभी जिलों, महानगरों के प्रमुख केंद्रों, प्रखंडों और नगर कस्बा के मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करेगा।
विश्व हिन्दू परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कहा है बजरंग दल अनुशासित हिन्दू नौजवानों का संगठन है। उस पर प्रतिबंध लगाया गया तो कांग्रेस की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।
खरगे नोटिस 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग
बजरंग दल चंडीगढ़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे गए नोटिस में कहा कि कांग्रेस ने बजरंग दल के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है़। साथ ही इसकी तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से की है। विश्व हिंदू परिषद ने भी इस नोटिस पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस पार्टी को विश्व स्तर पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने की कीमत चुकानी होगी।
कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली चर्चा में है
वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही जय बजरंग बली के नारे के साथ भाषण की शुरुआत और अंत कर रहे थे तो अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी जय बजरंग बली का नारा लगाने और लगवाने लगे हैं।
कांग्रेस ने बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही थी
कर्नाटक चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में कांग्रेस ने जीतने के बाद बजरंग दल को बैन करने का वादा किया है। इसके बाद से कांग्रेस और बजरंग दल के बीच ठनी हुई है।बजरंग दल कांग्रेस का विरोध कर रहा है। खरगे ने अपने नारे में कहा था जय बजरंग बली तोड़ दे भ्रष्टाचार की नली।
टिप्पणियाँ