ठगी के मामले में जेल में बंद आरोपित सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पत्रों को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। उसने एक बार फिर उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना को पत्र लिखा है, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के रेनोवेशन पर किए गए 45 करोड़ रुपये के खर्च को लेकर है।
सूत्रों के अनुसार पत्र में सुकेश ने एलजी को लिखा है कि यह पत्र बहुत ही जरूरी है। पत्र में लिखा है कि, आपकी जानकारी में यह बात लाना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री के घर के रेनोवेशन में जिस पब्लिक के पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है, उस घर में फर्नीचर उसके द्वारा भिजवाया गया था। साथ ही यह भी लिखा है कि फर्नीचर का चयन फोटो देखकर खुद मुख्यमंत्री और सत्येंद्र जैन ने किया था, जो व्हाट्सएप पर भेजी गई थी।
इसमें 45 लाख रुपये कीमत का महंगे ओनिक्स स्टोन से बना हुआ 12 सीटर डाइनिंग टेबल शामिल था। इसके अलावा अपने बेडरूम और बच्चों के बेडरूम के लिए 34 लाख रुपये का ड्रेसिंग टेबल, 18 लाख रुपये के 7 शीशे, 28 लाख रुपये की कीमत वाले महंगे बेडशीट और 38 पिलो कवर मंगाए गए थे। इसके साथ ही तीन दीवार घड़ी मंगाए गए थे, जिसकी कीमत 45 लाख रुपये थी।
सुकेश ने यह दावा किया है कि इन फर्नीचरों को उसी ने खरीदा था, जिसकी बिलिंग मुंबई और दिल्ली से की गई थी। यह फर्नीचर इटली और फ्रांस से इंपोर्ट किया गया था। उसने लिखा कि इसके पैसे उसने अपने न्यूज एक्सप्रेस पोस्ट और एलएस फिशरीज कंपनी के नाम से पेमेंट की थी। इसके सारे रिकॉर्ड मौजूद हैं। इसे लेकर उसके अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत भी हुई थी। साथ ही उसने यह भी दावा किया है कि ये सभी फर्नीचर उसके स्टाफ ऋषभ शेट्टी द्वारा सरकारी आवास पर भेजे गए थे।
सुकेश ने आगे बताया है कि जब सत्येंद्र जैन ने उसके चेन्नई स्थित घर का विजिट किया था, तब उन्होंने उसके घर के इंटीरियर की फोटो खींची थी और उसे अरविंद केजरीवाल को भेजा था। इसके बाद केजरीवाल ने इन हाई एंड फर्नीचर और अन्य सामानों को अपने सीए विपुल गर्ग के जरिए गिफ्ट के तौर पर देने को कहा था। पत्र में सुकेश ने लिखा है कि, इसकी सच्चाई पूरी तरह से बाहर आनी चाहिए और अपने आपको ईमानदार आम आदमी कहने वाले केजरीवाल की जांच होनी चाहिए।
टिप्पणियाँ