पाकिस्तान में हिन्दू लड़कियों को मजहबी उन्मादियों द्वारा अगवा किए जाने का सिलसिला जारी है। ताजा समाचार के अनुसार, सिंध में एक हिन्दू लड़की को रात में अगवा कर लिया गया, लेकिन 20 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी उसकी कोई खोज—खबर नहीं मिली है।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एक सक्रिय हिन्दू कार्यकर्ता नारायण दास भील ने इस घटना की संक्षिप्त जानकारी दी है। नारायण दास ने लिखा है कि पाकिस्तान में हिन्दुओं के लिए हत्याएं और दमन अब रोजमर्रा की बात हो चली है। रात का एक मासूम हिन्दू लड़की जीया हरि माहेश्वरी को दरियाबाद के ल्याली में रहने वाले मुजम्मिल मियांवाली ने अगवा कर लिया। (देखें ट्वीट)
https://twitter.com/NarainDasBheel8/status/1654548585730527232?s=20
यूं तो पूरा पाकिस्तान ही हिन्दुओं के लिए एक अभिशाप बन गया है। उसमें भी सिंध सूबे में शायद ही हिन्दू आबादी वाली ऐसी कोई जगह बची हो जहां इन मजहबी उन्मादी तत्वों ने हिन्दुओं का जीना हराम न किया हुआ हो।
अभी दो दिन पहले सिंध के ही एक बुजुर्ग हिन्दू व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर बहुत दुख भरे स्वर में हिन्दू बहू—बेटियों पर जो बीत रही है, उसका दुखड़ा सुनाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि वे पाकिस्तान के हिन्दुओं के दर्द का कुछ इलाज करें। उन बुजुर्ग व्यक्ति ने मोदी से अनुरोध किया है कि उच्चायोग में बहुत वक्त से लंबित वीसा प्रार्थनाओं का शीघ्र निपटारा करने के आदेश दें जिससे बड़ी संख्या में हिन्दू बच्चियों की जिंदगी संवर सके। (देखें ट्वीट)
https://twitter.com/mini_razdan10/status/1654439928531484672?s=20
एक बुजुर्ग हिन्दू व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर बहुत दुख भरे स्वर में हिन्दू बहू—बेटियों पर जो बीत रही है, उसका दुखड़ा सुनाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि वे पाकिस्तान के हिन्दुओं के दर्द का कुछ इलाज करें। उन बुजुर्ग व्यक्ति ने मोदी से अनुरोध किया है कि उच्चायोग में बहुत वक्त से लंबित वीसा प्रार्थनाओं का शीघ्र निपटारा करने के आदेश दें जिससे बड़ी संख्या में हिन्दू बच्चियों की जिंदगी संवर सके।
सिंध में तो खासतौर पर मजहबी उन्मादियों का खौफ बरपा हुआ है। जीया कल अगवा की गई, उससे पहले न जाने कितनी हिन्दू लड़कियों का अगवा करके जबरन निकाह कराए जा चुके हैं। मुल्ला फौरन निकाह पढ़ाकर फर्जी प्रमाणपत्र बना देते हैं, जिसके सहारे वे अदालत में ‘लड़की की मर्जी से निकाह हुआ’ साबित करके छुट्टी पा लेते हैं। पुलिस भी उनकी और मुंसिफ भी उनका। हिन्दुओं के लिए कोई सहारा नहीं है।
टिप्पणियाँ