हिमालय में स्थापित चार धामों में खराब मौसम के बावजूद तीर्थ यात्रियों में उत्साह में कोई कमी नहीं है। पिछले दो हफ्ते में कई बार यात्रा रोके जाने पर भी चार लाख से ज्यादा तीर्थ यात्रियों ने चार धाम पहुंचकर अपने-अपने आराध्य देवों के प्रति आस्था जताई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो हफ्तों में चार धामों में लगातार बर्फबारी और मार्ग में बरसात लगी हुई है। दो बार केदारनाथ की यात्रा मौसम की वजह से रोकी गई। इसी तरह बद्रीनाथ मार्ग पर भी मलबा आने से यात्रा में विघ्न पड़ा था। इन सभी बाधाओं को पार करते हुए श्रद्धालुओं का धामों की तरफ बढ़ना जारी है।
मौसम की वजह से केदारनाथ की हेली सेवाएं भी प्रभावित हुई है। बद्री- केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के मुताबिक अभी तक चार धामों के लिए 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया है। इस साल यात्रियों का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है, बशर्ते मौसम हमारा साथ दे। केदारनाथ में ऑनलाइन दान के विवाद के संदर्भ में उन्होंने कहा कि दान दाताओं ने बड़ी संख्या में ऑनलाइन दान किया है, जोकि 32 लाख से अधिक है। ऑनलाइन के बार कोड के प्रचार बोर्ड मुख्य द्वार से हटवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मंदिर समिति को सरकार की तरफ से एक स्थाई लेखा अधिकारी भी मिल जाएगा। इस लिए स्वीकृति मिल चुकी है, जिसके बाद मंदिरों के खातों में और पारदर्शिता लाई जा सकेगी।
केदारनाथ में स्वर्ण छत्र और कलश
मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ गर्भ गृह स्वर्ण जड़ित होने के बाद केदारनाथ शिवालय में स्वर्ण छत्र और जेल कलश भी स्थापित कर दिया गया है, जिसे एक दान दाता ने बाबा के चरणों में अर्पित किया है।
टिप्पणियाँ