टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के वीडियो वायरल : खड़े देखते रहे सुरक्षाकर्मी, और वो नफरत में गोदते रहे सुआ

Published by
WEB DESK

दिल्ली की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में 2 मई को टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद से ही सोशल मीडिया पर दो सीसीटीवी फुटेज वायरल है। पहले वीडियो में वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग धारदार हथियार से 40 से 50 बार हमला कर ताजपुरिया पर हमला कर हत्या की कोशिश कर रहे है।

सुरक्षाकर्मियों के सामने करते रहे हत्या

वहीं दूसरे फुटेज में तीन पुलिसवाले खून से लथपथ टिल्लू ताजपुरिया को तिहाड़ के अंदर एक चादर पर डालकर घसीटते हुए बाहर निकाल रहे हैं। दो पुलिसवाले लॉकअप की निगरानी के लिए तैनात हैं। एकतरफ दूसरी सेल के अंदर दीपक तीतर कुछ कहता हुआ दिख रहा है। जैसे ही टिल्लू को पुलिसवाले बाहर लाते हैं, वैसे ही लाल रंग की शॉर्ट्स पहने दीपक तीतर बाहर निकलकर टिल्लू को लात से मारने लगता है। इस दौरान एक पुलिसवाला उसे बचाने की कोशिश करता है लेकिन तीतर खून से लथपथ पड़े टिल्लू को सुआ से गोदने लगता है।

बेजान पड़े टिल्लू में गोदते रहे सुआ

तीतर के बाहर आते ही उसके और भी साथी लॉकअप से बाहर निकल आते हैं और वो भी सुआ से बेजान पड़े टिल्लू को गोदने लगते हैं। इस बीच पुलिसवाले उसे बचाने की कोशिश तो कर रहे हैं लेकिन तीतर और उसके साथ बेरहमी से टिल्लू को मार रहे हैं। 47 सेकेंड के इस वीडियो में तीतर ने बड़ी ही बेरहमी से टिल्लू पर हमले करता रहा। इस दौरान वहां खड़े 8 पुलिसवाले तमाशबीन बने रहे। वीडियो के आखिरी में तीतर बेसुध पड़े टिल्लू को लात से मारता है।

गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की जिम्मेदारी

अंत में जब जेल अधिकारी जब उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले गए तो उसे वहां मृत घोषित कर दिया गया। वहीं कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली। गोल्डी बराड़ ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर कहा- ‘यह बदला भाई जितेंद्र गोगी की हत्या के लिए लिया गया है। टिल्लू ताजपुरिया का कत्ल योगेश टुंडा और दीपक तीतर ने किया है। टिल्लू ने हमारे भाई जितेंद्र गोगी की हत्या करवाई थी और हमने उस हत्या का बदला ले लिया। पोस्ट में आगे लिखा है, ‘भाइयों यह जो फेसबुक पर पोस्ट डालकर बदमाश बनते हैं उन सभी को बता देना चाहता हूं कि फेसबुक पोस्ट से कोई बदमाश नहीं बनता है। अपने भाइयों के लिए मारना और मरना पड़ता है।’

साथ ही एक और धमकी भी दी गई है, ‘जो हमारे दुश्मनों की मदद कर रहे हैं, मैं सबको एक बात बताना चाहता हूं। अपने दिल और दिमाग से यह बात निकाल देना कि तुम बच जाओगे। सबसे जल्द मुलाकात होगी। पोस्ट के अंत में नीचे कई गैंगस्टरों के नाम भी लिखा गया है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, जोगिंदर गोगी का नाम शामिल है।’

रोहिणी कोर्ट शूटआउट में सामने आया था नाम

बता दें कि टिल्लू ताजपुरिया का नाम सितंबर 2021 में हुए रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में आया था। उस दौरान रोहिणी कोर्ट में वकील की ड्रेस पहनकर आए दो हमलावरों ने जज के सामने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि पुलिस ने दोनों शूटर को भी मार गिराया था। टिल्लू ताजपुरिया की गोगी गैंग से दुश्मनी थी और उसका नाम उस शूटआउट से जुड़ा था। बताया जाता है कि टिल्लू तिहाड़ जेल से कुख्यात बदमाश नवीन बाली, कौशल और गैंगस्टर नीरज बवानिया के साथ मिलकर गैंग चलाता था।

Share
Leave a Comment