बजरंग दल ने ठोकी कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील : विकास वर्मा

उत्तराखंड में बजरंग दल ने किया जोरदार प्रदर्शन, कांग्रेस मुख्यालय तक निकाला रोड मार्च

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

कर्नाटक में कांग्रेस के बजरंग दल की तुलना पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन से करना और सत्ता में आने के बाद बजरंग दल पर बैन लगाने के विरोध में गुरुवार को बजरंग दल ने घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क से आक्रोशित पैदल मार्च प्रदर्शन कर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय का घेराव किया। बजरंग दल ने कांग्रेस पार्टी के लिए बनाए गए ताबूत में अंतिम कील ठोकी और कांग्रेस पार्टी की शुद्धि बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर गोमूत्र से कांग्रेस भवन को शुद्ध करने के लिए छिड़काव किया।

प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा के नेतृत्व में हुए इस आक्रोश प्रदर्शन में अंबेडकर पार्क में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पहले शपथ ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विरोध में बजरंग दल गांव गांव गली गली प्रचार करेगा और हिन्दू समाज को बताएगा कि किस प्रकार से जिहादी मानसिकता को पनपाने में सदैव से कांग्रेस अग्रणी भूमिका में रही है। वह हमेशा देश तोड़ने वाले संगठनों की सहयोगी बनी अब जबकि पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन पर केंद्रीय सरकार ने बैन लगाया और कार्रवाई की गई तो इससे कांग्रेस पार्टी बिलबिला उठी है।

देहरादून में बजरंग दल के नेतृत्व में समस्त हिन्दू समाज ने कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर दल के द्वारा कांग्रेस पार्टी के लिए बनवाए ताबूत में कांग्रेस कार्यालय के चौराहे पर रखकर उसमें कील ठोककर यह बताने का प्रयास किया गया कांग्रेस के ताबूत में अब अंतिम कील बजरंग दल ने लगा दी है।

इस विरोध प्रदर्शन में संजीव बालियान, नवीन गुप्ता, मंत्री विशाल चौधरी श्याम शर्मा, जतिन अरोड़ा, राघव उपाध्याय आलोक सिन्हा विजय मिश्रा, संदीप सनी, अखिल अग्रवाल अमन स्वेडिया, राधे गुप्ता मनोज काला सुमित गुप्ता अखंड प्रताप, सत्यम प्रजापति, दीपक धीमान, अशोक प्रजापति और अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Share
Leave a Comment