अमरोहा/ सहारनपुर। निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान के दौरान यूपी के अमरोहा जिले में बवाल की खबर सामने आई है। फर्जी वोटिंग से रोकने पर मुस्लिम भीड़ हमलावर हो गई और भाजपा समर्थकों पर जमकर पथराव किया। हमलावरों ने पोलिंग पार्टी की गाड़ी भी तोड़ डाली। पुलिस ने बवालियों को खदेड़कर हालात काबू में किए। मौके से कुछ पत्थरबाजों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं, सहारनपुर में कई फर्जी वोटर पकड़े जाने का मामला भी सामने आया है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी होने की खबर है।
पुलिस के मुताबिक, गजरौला इलाके में वोटिंग के दौरान नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में दोपहर के समय शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा था। अचानक मुस्लिम समाज के कुछ लोग बूथ पर फर्जी वोट डालने की कोशिश करने लगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो मतदान केन्द्र के बाहर मौजूद भीड़ हमलावर हो गईं। देखते ही देखते ही भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। मतदान केन्द्र के बाहर खड़ी पोलिंग पार्टी की गाड़ी को भी निशाना बनाया गया।
बवाल की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और हमलावर भीड़ को खदेड़ दिया। आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस पथराव और तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई में जुटी है। कुछ लोग हिरासत में भी लिए गए हैं। घटना के बाद मतदान केन्द्र की सुरक्षा बढ़ाकर मतदान कराया जा रहा है। वहीं, सहारनपुर में पुलिस मतदान के दौरान फर्जी तरीके से वोट डालने की कोशिश कर रहे कई लोगों को पकड़ा है। सहारनपुर के जैन इंटर कालेज मतदान केन्द्र पर फर्जी वोटिंग के मामले में छह महिलाएं और तीन पुरुष हिरासत में लिए गए हैं।
टिप्पणियाँ