चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शामिल होने गुरुवार को गोवा पहुंचे। यहां विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पहले ही गोवा पहुंच चुके हैं।
चीनी विदेश मंत्री किन गांग का विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) शिल्पक अंबुले ने स्वागत किया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भूट्टो का स्वागत मंत्रालय में संयुक्त सचिव जेपी सिंह ने किया।
अपने आगमन पर मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री भुट्टो ने कहा कि वह एससीओ की बैठक में शामिल होने के लिए गोवा पहुंचने पर काफी खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक सफल होगी।
उल्लेखनीय है कि बिलावल भुट्टो 12 वर्षों में भारत का दौरा करने वाले पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री हैं।
जानकारी के अनुसार एसीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में जुलाई में होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए एजेंडा तैयार किया जाएगा। इसमें सुरक्षा, व्यापार और वाणिज्य में सहयोग को बढ़ावा देने के उपाय शामिल हैं।
इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का एक बयान आया है । उन्होंने कहा है कि भारत में एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने का पाकिस्तान का निर्णय एससीओ चार्टर और बहुपक्षवाद के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम क्षेत्र में शांति और स्थिरता के अपने साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सभी संपर्क, व्यापार और पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग पर आधारित समझ-बूझ के पक्ष में हैं।
टिप्पणियाँ