लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस का हेड कांस्टेबल सआदत अली स्कूल जाने वाली छात्रा को कई दिन से परेशान कर रहा था. स्कूल जाते समय उसका पीछा करता था और मोबाइल नम्बर मांगता था. छात्रा ने यह बात अपने घर वालों को बताई. छात्रा की मां ने घटना का वीडियो बनाया. वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया.
थाना कैंट के नीलमथा इलाके में छात्रा बुधवार सुबह 6.30 बजे साइकिल से स्कूल जा रही थी. उसी दौरान बिना नंबर प्लेट की स्कूटी में सवार वर्दी पहने हेड कांस्टेबल लड़की का पीछा कर रहा था। कुछ दूर बाद वह स्कूटी चलाते हुए बात करने लगा . वीडियो में छात्रा साइकिल चलाती हुई स्कूल की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही है. इसके बाद हेड कांस्टेबल सआदत अली ने छात्रा से उसका मोबाइल नंबर मांगा. सआदत अली काफी दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा था. उसने घर पर इसकी शिकायत की थी. बुधवार सुबह जब छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली तब उसकी मां पीछे-पीछे स्कूटी से आ रही थी. जैसे ही सआदत अली ने छात्रा का पीछा करना शुरू किया, मां ने सआदत अली का वीडियो बना लिया.
वीडियो बनाने के बाद छात्रा की मां ने सआदत अली को रोक कर पूछा कि ये क्या कर रहे हो. इस बीच वह हड़बड़ा गया. उसने कहा कि उसकी बेटी के साथ वह छात्रा पढ़ती है इसलिए उससे बात कर रहा था. मगर सआदत अली को यह नहीं मालूम था कि वह महिला उस छात्रा की मां है. इस बीच सआदत अली ने वहां से भागने का प्रयास किया. मगर आस-पास के लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. थोड़ी ही देर में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महानिदेशक ने इस घटना का संज्ञान लिया और सिपाही को निलंबित करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि कैंट थाने में पॉक्सो व छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
टिप्पणियाँ