नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने द केरल स्टोरी (The Kerala Story ) फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग करने वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई करने से इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि केरल हाई कोर्ट इस मामले पर सुनवाई कर रहा है। ऐसे में याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाना चाहिए। याचिका जमीयत उलेमा ए हिंद ने दायर की थी।
जमीयत उलेमा ए हिंद ने पांच मई को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि फिल्म पूरे मुस्लिम समुदाय को बदनाम करती है। इससे देश में याचिकाकर्ताओं और पूरे मुस्लिम समुदाय के जीवन और आजीविका को खतरा होगा। याचिका में कहा गया था कि यह समानता और जीने के अधिकार के तहत सीधा उल्लंघन है।
जेएनयू में हुई थी स्क्रीनिंग, लगे थे हर हर महादेव के जयकारे
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में सैकड़ों छात्रों की मौजूदगी में ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग की गई। विवेकानंद विचार मंच, जेएनयू द्वारा इसका आयोजन किया गया। फिल्म की स्क्रीनिंग जेएनयू के कनवेंशन सेंटर, सभागार संख्या 1 में की गई थी। कई दृश्य ऐसे थे, जिन्होंने दर्शकों को झकझोर दिया। ऑडिटोरियम खचाखच भरा था। जय श्री राम और हर हर महादेव का जयघोष भी हुआ।
स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन, निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा जेएनयू में मौजूद रहीं। सुदीप्तो सेन ने बताया कि फिल्म में 32000 लड़कियों के लापता होने की कहानी दिखाई गई है, लेकिन असल में ये मामले 50,000 से भी ऊपर हैं। निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने बताया कि उन्हें इस तरह की फिल्म बनाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कुछ सहना पड़ा। शुरुआत में जो लोग इस फिल्म से अपने आप को दूर करते थे वो अब स्वयं को इस फिल्म का अंग बनाने की कोशिश में लगे हैं। मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा ने कहा कि फ़िल्म के किरदार को उन्होंने न केवल निभाया बल्कि जिया भी।
टिप्पणियाँ