मध्यप्रदेश : आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, कई जगह ओलावृष्टि की भी संभावना

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश में आगामी 48 घंटों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है।

Published by
WEB DESK

मध्यप्रदेश में 4 मई तक तेज गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। अभी नया सिस्टम बना हुआ है और ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है, जिसके कारण प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो आज (बुधवार को) भी प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही कई जिलों में ओले भी गिर सकते हैं।

मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर मंगलवार को देर रात जारी रहा। राजधानी भोपाल में तो रातभर जमकर पानी बरसा। भोपाल के अलावा, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रीवा और मुरैना समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। जबलपुर और रीवा जिले ओले भी गिरे। मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए हुए हैं, साथ ही गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है।

 

भोपाल में मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे तेज हवाओं के साथ अचानक तेज बारिश शुरू हुई, जो देर रात जारी रही। उज्जैन में भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहा। यहां भी शाम को बारिश होने लगी। इंदौर में मंगलवार शाम को तेज बारिश शुरू हुई और देर रात तक जमकर पानी बरसा, जिसके बाद सड़कों पर जाम की स्थिति बनी गई।

रीवा जिले के सिरमौर क्षेत्र में शाम करीब 4 बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगी। इसके बाद बारिश होने लगी। इस दौरान चने के आकार के ओले भी गिरे। तेज हवाओं के कारण कहीं पेड़ गिरे, तो कहीं छप्पर उड़ गए। वहीं, रीवा शहर में भी रिमझिम बारिश हुई। जबलपुर में भी बारिश के साथ ओले भी गिरे।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश में आगामी 48 घंटों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है। हालांकि वर्षा की गतिविधियों में कुछ कमी आएगी। साथ ही दिन के तापमान में कुछ बढ़ोतरी भी होगी। भोपाल मौसम केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ लगातार नमी आ रही है। इस वजह से पूरे मध्य प्रदेश में बादल बने हुए हैं। साथ ही गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है। रुक-रुककर बारिश का सिलसिला अभी दो-तीन दिन तक बना रह सकता है। हालांकि सुबह के समय बादल छंटने के कारण कहीं-कहीं धूप भी निकल रही है। इस वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी होगी।

मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग में ओले गिरने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार आगामी पांच मई तक ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ राजगढ़, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम, निवाड़ी, बड़वानी, छिंदवाड़ा, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर और मंदसौर में ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग में कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।

Share
Leave a Comment