आधार कार्ड धारकों के लिए काम की खबर ! अब ऐसे करें ई-मेल और मोबाइल नम्बर को वेरीफाई

- अक्सर लोगों को यह ध्यान नहीं रहता कि उनका कौन सा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आधार से जुड़ा है। इसी चिंता को दूर करने के लिए यह सुविधा प्रदान की गई है।

Published by
WEB DESK

आधार धारक अब अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई कर सकते हैं। यह सुविधा आधिकारिक वेबसाइट और एमआधार एप के माध्यम से उपलब्ध है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार अक्सर लोगों को यह ध्यान नहीं रहता कि उनका कौन सा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आधार से जुड़ा है। इसके कारण उन्हें लगता है कि कहीं उनका ओटीपी दूसरे के नंबर पर ना चला जाए। इसी चिंता को दूर करने के लिए यह सुविधा प्रदान की गई है।

इसके माध्यम से यह जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी कि अगर मोबाइल नंबर आधार से नहीं जुड़ा है तो उसे कैसे चरणबद्ध तरीके से जोड़ा जा सकता है। वक्तव्य के अनुसार आधार से जुड़े ईमेल और मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए निकटतम आधार केंद्र जाया जा सकता है।

Share
Leave a Comment

Recent News