देश में रविवार का दिन दर्द से भरा रहा। इस दिन देश में हुई लगातार दो घटनाओं से लोगों का दहल उठा। पंजाब के लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में जहरीली गैस के रिसाव की घटना घटी थी। जिसमें 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, वहीं महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिर गई थी, जिसमें 8 लोगों की मौत हुई थी। दुखद दोनों घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने दो अलग-अलग ट्वीट करते हुए, जानकारी दी है, कि पीएम मोदी ने दोनों घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुधियाना में गैस रिसाव के कारण हुई त्रासदी पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों और घायल लोगों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा कि लुधियाना में गैस रिसाव के कारण हुई त्रासदी पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रत्येक घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये दिए जाने की बात कही है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के भिवंडी में हुई त्रासदी पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायल लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं। पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
टिप्पणियाँ