प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के सरगना एवं आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 29 अप्रैल को अमृतसर और फिरोजपुर समेत पंजाब के कई जिलों में रेल यातायात रोकने की गीदड़ भभकी दी है। इसके बाद राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।
अलर्ट के बाद अमृतसर, फिरोजपुर, पठानकोट, जालंधर और लुधियाना स्टेशन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इसके चलते पंजाब के कई स्टेशनों पर जीआरपी ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान स्टेशन परिसर और ट्रेनों की जांच के वक्त यात्रियों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु के दिखाई देते ही तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की गई।
पुलिस ने सीसीटीवी रूम, रेलवे पुल और स्टेशन के सभी आने और बाहर जाने के रास्तों की जांच की और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनात किया। जीआरपी के एसएचओ जतिंदर सिंह ने बताया कि हाई अलर्ट के मद्देनजर जांच बढ़ाई गई है और जीआरपी विशेष चौकसी बरत रही है।
बता दें कि उग्रवादी पन्नू देश के विभिन्न हिस्सों में खालिस्तानी असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने से नाराज है और अनाप शनाप धमकियां दे रहा है, परन्तु पुलिस इनको लेकर सतर्क नजर आ रही है क्योंकि आशंका है कि पन्नू के बहकावे में आकर कोई सिरफिरा आतंकी या तोडफ़ोड़ की घटना को अंजाम दे सकता है। फिलहाल आतंकी पन्नू की अपील का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।
टिप्पणियाँ