रूपनगर अदालत में मोरिंडा में बेअदबी के आरोपित जसबीर सिंह को पेश करने के दौरान एक वकील से पुलिस ने पिस्तौल बरामद की। वकील को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। समझा जा रहा है कि बेअदबी के आरोपित को मारने की नीयत से वकील अपने साथ लाइसेंसी पिस्तौल लाया था। जिस वकील से पिस्तौल बरामद की गई है वो आरोपित जसबीर सिंह की पेशी के दिन भी कोर्ट परिसर में कई बार आता-जाता देखा गया। आरोपित वकील का नाम साहिब सिंह खुरल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वकील साहिब सिंह खुरल ने जुडीशियल मैजिस्ट्रेट मैडम पारूल की अदालत के अंदर सुनवाई के दौरान बेअदबी के आरोपित जसबीर सिंह पर गोली चलाने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर पिस्तौल चली नहीं। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने वकील को काबू कर लिया और तुरंत न्यायालय से बाहर लाया गया। उससे पिस्तौल छीनकर ले गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियाँ