सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गई है मगर उसके बावजूद भी जहां – तहां सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले सामने आ रहे हैं . ईद के दिन कानपुर जनपद में दो अलग – अलग स्थानों पर नमाज पढ़ी गई. कानपुर जनपद के जाजमऊ इलाके में स्थित मस्जिद के सामने करीब 300 लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ी. इसी प्रकार कानपुर जनपद के ही बजरिया इलाके में करीब 1500 लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ी. इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सड़क पर नमाज पढ़ने की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया था.
जानकारी के अनुसार ईद के दिन कानपुर के जाजमऊ में स्थित ईदगाह के बाहर दादा मियां मजार रोड पर नमाज पढ़ी गई. इस मामले में पुलिस ने लगभग 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. कानपुर के बाबूपुरवा थाना अंतर्गत बेगमपुरवा चौकी के प्रभारी ने तहरीर दी. तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थल पर नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद भी करीब 300 लोगों ने ईद के दिन वहां पर नमाज पढ़ी. इस मामले में गहन छानबीन करने के लिए फोटो और वीडियो को ढूंढा जा रहा है. वीडियो मिल जाने के बाद नमाजियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
इसी प्रकार कानपुर के बजरिया थाना अंतर्गत मरकजी ईदगाह के सामने रोक के बाद भी सड़क पर नमाज पढ़ी गई. इस मामले के संज्ञान में आने के बाद ईदगाह कमेटी के सदस्यों समेत 1500 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक बेनाझार इलाके में स्थित बड़ी ईदगाह के बाहर भारी संख्या में लोग जमा हुए. इस बीच पुलिस ने मना किया मगर वो लोग नहीं और नमाज पढ़ने की जिद करने लगे. उन लोगों ने सड़क पर ही नमाज पढ़ी. इसकी वजह से यातायात बाधित हो गया था. चौकी प्रभारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है.
टिप्पणियाँ