लखनऊ। प्रयागराज जनपद के खुल्दाबाद थाने में अतीक अहमद के दोनों बेटों उमर और अली के खिलाफ बिल्डर मोहमद मुस्लिम ने एफआईआर दर्ज कराई है। प्रयागराज के चकिया मोहल्ले का निवासी मोहम्मद मुस्लिम कुछ वर्षों से लखनऊ में रहता है और लखनऊ में ही रियल स्टेट का काम कर रहा है। अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर लखनऊ की जेल में और दूसरा बेटा अली प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। मोहम्मद मुस्लिम ने उमर और अली के खिलाफ अपहरण करने और रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही असद कालिया, एहतेशाम, नसरत एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। नसरत, मोहम्मद मुस्लिम का सगा भाई है और एहतेशाम बिल्डर मुस्लिम का फुफेरा भाई है। नसरत ने भी मोहम्मद मुस्लिम के खिलाफ जालसाजी की एफआईआर दर्ज कराई थी।
कुछ दिन पहले मोहम्मद मुस्लिम और असद से फोन पर बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। असद 13 अप्रैल को पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है। अनुमान है कि असद के मरने के बाद बातचीत का ऑडियो मोहम्मद मुस्लिम की ही तरफ से जारी किया गया है। उस आडियो में असद मोहम्मद मुस्लिम से कह रहा है कि पेशी पर जब उमर भाई आएंगे तो उनसे चलकर मिल लीजिये। मुस्लिम ने पेशी पर जाने से मना किया तो असद ने कहा कि फिर जेल में चलकर मुलाकात कर लीजिए। इस पर मुस्लिम ने कहा कि कोई संदेश हो तो बता दो, वहां जाना संभव नही हो पायेगा।
कुछ माह पहले जब अतीक से संपर्क बनाकर व्यवसाय करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा था तब मोहम्मद मुस्लिम ने प्रेस नोट जारी किया था कि उसका अतीक और उसके परिवार से कोई संपर्क नहीं है। मोहम्मद मुस्लिम ने अब जो एफआईआर लिखवाई है, उसमें आरोप लगाया है कि अली उमर और अन्य अभियुक्तों ने अपहरण कराया और कई बार रंगदारी की मांग की। मोहम्मद मुस्लिम का पुश्तैनी मकान प्रयागराज जनपद के चकिया मोहल्ले में अतीक के घर से थोड़ी ही दूर पर है।
Leave a Comment