अतीक और अशरफ हत्याकांड पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया जहरीला बयान, एफआईआर दर्ज

Published by
लखनऊ ब्यूरो

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.  कुछ दिन पहले अजहरी ने अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड पर बयान दिया था. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अजहरी ने उस बयान में  योगी सरकार पर टिप्पणी की थी. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उप निरीक्षक की तहरीर पर अजहरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से लगातार पुलिस, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी कर रही है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर अगर कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी करता पाया जाएगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  ऐसे लोग जो अतीक अहमद और अशरफ को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी का एक  वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.  इस वीडियो में अजहरी ने अतीक और अशरफ की हत्या पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि यह ठीक है कि अतीक अपराधी था.  लेकिन वह  सांसद और विधायक भी रह चुका था.  ऐसे अपराधी को सजा देना न्यायालय का अधिकार है. अजहरी ने आरोप लगाया कि ” अतीक और अशरफ को  सरकार ने मरवाया है. कुछ  दिन पहले मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. उन्होंने माफ़िया को मिट्टी में नहीं मिलाया है बल्कि राज्य के कानून  को मिट्टी में मिला दिया है”

अजहरी के इस जहरीले बयान के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Share
Leave a Comment

Recent News