वाराणसी में जीआरपी को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 से बड़ी सफलता हाथ लगी है। कैंट स्टेशन पर ईद, निकाय चुनाव और गंगा पुष्कर कुंभ को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिहार के एक युवक के पास से 27.48 लाख रुपये बरामद हुए। पकड़ा गया युवक बिहार के नालंदा से आया था और पैसों को लेकर वापस उसे वहीं जाना था। जीआरपी की सूचना पर मौके पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम ने रुपयों को जब्त कर लिया। पूछताछ के दौरान आशंका जताई गई है कि पैसा हवाला कारोबार से जुड़े लोगों का हो सकता है। युवक की पहचान नालंदा निवासी अभिनीत कुमार के रूप में हुई। युवक ने बताया कि वह फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से शनिवार की सुबह कैंट स्टेशन पर आया था। पैसे लेकर उसे लौट जाना था।
जीआरपी सीओ कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि युवक को इस काम के बदले दस हजार रुपये दिए जाने थे। फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। ईद, निकाय चुनाव और पुष्कर कुंभ के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर फरक्का एक्सप्रेस से आये छात्र अभिनीत कुमार को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान वह गोलमोल जवाब देने लगा तो संदेह हुआ। इसके बाद उसके पिट्ठू बैग की चेकिंग की गई। बैग में एक सिले हुए कपड़े में रुपयों के बंडल बरामद हुए। इसके बाद उसे जीआरपी थाने लाया गया। पूछताछ में अभिनीत ने बताया कि वह इंटर का छात्र है।
पकड़े गए युवक ने बताया बिहार नालंदा के रंजीत ने उसे वाराणसी भेजा था। रंजीत ने उसे कहा था कि स्टेशन के बाहर एक आदमी उसे 15 लाख रुपये देगा। जिसे लेकर उसे वापस नालंदा आ जाना है। घर की स्थिति खराब होने के कारण कदम उठाना पड़ा। बिहार पहुंचने पर इस काम का 10 हजार रुपये मिलता। आने-जाने के खर्च के साथ खाने का खर्चा भी मिलता। जांच टीम द्वारा युवक के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड के जरिए गिरोह के नेटवर्क तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
टिप्पणियाँ