माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 20 अप्रैल को रात 12 बजे अपने प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं। कंपनी ने उन खातों से ब्लू टिक हटाए हैं, जिन्होंने ट्विटर ब्लू टिक के लिए भुगतान नहीं किया था। जिन लोगों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा है, उनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।
दरअसल, ट्विटर ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने 12 अप्रैल को वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की डेडलाइन का एलान कर दिया था। मस्क ने ट्वीट किया था कि ब्लू टिक हटाने की आखिरी तारीख 4/20 है। ऐसे में तभी से माना जा रहा था कि 20 अप्रैल से सिर्फ सब्सक्रिप्शन लेने वालों के पास ही ट्विटर ब्लू टिक रहेगा। बाकी जिन लोगों ने ब्लू टिक सर्विस नहीं लिया है, उनके खाते से हट जाएगा और हुआ भी ऐसा ही है।
बता दें कि पहले ट्विटर मशहूर हस्तियों समेत नेता, अभिनेता, पत्रकार आदि के खाते पर मुफ्त में ब्लू टिक देता था, लेकिन एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद इसमें बदलाव कर दिया था। तभी उन्होंने एलान कर दिया था कि ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा। अगर किसी ने सब्सक्रिप्शन नहीं लिया तो उसके खाते से ब्लू टिक हट जाएगा।
ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज
भारत में ट्विटर ब्लू टिक का चार्ज हर माह वेब यूजर्स से 650 रुपये और IOS और एंड्रॉइड यूजर्स से 900 रुपये तय किया गया है। जिसका पिछले महीने कंपनी ने एलान कर दिया था।
टिप्पणियाँ