रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल वह कोरोना के हल्के लक्षणों के साथ होम क्वारंटीन में हैं। डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की और उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
रक्षा मंत्री का 20 अप्रैल को नई दिल्ली में भारतीय वायु सेना के कमांडरों के एक सम्मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब वे इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाएंगे।
देश में कोरोना के 12,591 नए मरीज, 29 संक्रमितों की मौत
वहीं देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 12,591 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 29 संक्रमितों की मौत हो गई। जबकि 10,827 मरीज स्वस्थ हुए। अबतक कोरोना वायरस से 4,42,61,476 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 हो गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 5.46 प्रतिशत है।
टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 574 खुराक दी गई हैं। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,30,419 लोगों की जांच की गई। जबकि अबतक कुल 92.48 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
टिप्पणियाँ