देहरादून । चारधाम यात्रा की शुरुआत ऋषिकेश में तीर्थ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाकर की जाएगी। सीएम धामी स्वयं श्रद्धालुओ का स्वागत पुष्प वर्षा से करने आयेंगे।
पुष्कर सिंह धामी ने श्री केदारनाथ धाम के सेवादार सदस्यों के दल के वाहनों को शुभ कामनाएं और जय बाबा केदार के जय घोष के साथ विदा किया । इन सेवादारों द्वारा श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 21 से 25 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक यानि मुख्यमंत्री धामी के नाम पर भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
बाबा केदार की डोली के गुप्तकाशी से केदारनाथ पहुंचने तक यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 24 और 25 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी। जिसमे मुख्यमंत्री धामी स्वयं पुष्प वर्षा करने आयेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी तैयारियां की गई है। चारधाम यात्रा की नियमित समीक्षा की जा रही है। चारधाम यात्रा के प्रति लोगों में काफी उत्साह हैं। अभी तक 16 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। स्वयं सेवी संगठनों एवं सामाजिक संगठनों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा की देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले सभी श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा दी जाएगी।
पहली बार स्वर्ण जड़ित गर्भ गृह खुलेगा
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा है कि केदारनाथ का गर्भगृह स्वर्ण जड़ित हो गया है गत वर्ष कपाट बंद किए जाने के दौरान ये सेवा कार्य मुंबई के एक दानवीर के सहयोग से पूरा करवाया गया था। अब ये इस वर्ष कपाट खुलने के दौरान श्रद्धालुओ के लिए और भी श्रद्धा का केंद्र बनेगा ।उन्होंने कहा बाबा केदार का हम सभी पर आशीर्वाद बना रहे यही प्रार्थना हम करते है।
श्री बद्रीनाथ धाम में हुई बर्फबारी
चारधाम यात्रा शुरू होने में तीन चार दिन का समय रह गया है और हिमालय में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है, बद्रीनाथ,गंगोत्री यमनोत्री में आज भी हिमपात हुआ है जबकि केदारनाथ में सर्द हवाएं चल रही है। प्रशासन बे मौसम हुए हिमपात में व्यवस्थाएं जुटाने में लगा गया है।
Leave a Comment