चीन की राजधानी बीजिंग के चांगफेंग अस्पताल की बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आए 21 लोगों की मौत हो गई। राहत कर्मियों ने 71 लोगों को बचा लिया है। आग किस कारण से लगी है फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आग व धुएं के बीच लोग इमारत से कूदते दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग बाहरी एयर कंडीशनिंग इकाइयों पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। आग में झुलसे लोगों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
https://twitter.com/Xx17965797N/status/1648452521734864898?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1648452521734864898%7Ctwgr%5E1876f82e970e8e094c2cdb9ec4d2f6a9b8839a6f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fworld%2Fchina-beijing-hospital-fire-video-china-news-people-sit-on-air-conditioners-some-jump-21-died-5920283.html
हादसा इतना भयावह था कि आग की लपटें और इमारत से उठ रहे धुएं का गुबार काफी दूर तक दिखाई दिया। इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं। इनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
टिप्पणियाँ