गत दिनों अप्रैल को शिलांग में दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन हुआ। पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय, शिलांग के हिंदी विभाग और सदीनामा प्रकाशन द्वारा आयोजित इस मेले में बड़ी संख्या में हिंदी-प्रेमियों ने भाग लिया। मेले का शुभारंभ हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. हितेंद्र कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के आचार्य प्रो. माधवेंद्र प्रसाद पांडे, प्रो. दिनेश कुमार चौबे के अलावा विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. डेविडसन पिगोंप, डॉ. सुनील कुमार और डॉ. आलोक सिंह, सदीनामा प्रकाशन की मीनाक्षी सांगानेरिया उपस्थित रहे।
धर्म प्रसार विभाग में नियुक्त होंगे धर्मरक्षक
गत दिनों सूरत (गुजरात) में विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार विभाग की अखिल भारतीय बैठक संपन्न हुई। इसमें 44 प्रांतों से 210 कार्यकर्ता सहभागी हुए। आगामी वर्ष विश्व ंिहंदू परिषद के 60 साल पूरे हो रहे हैं। इसे देखते हुए धर्म प्रसार विभाग ने देशभर में चयनित 395 जिलों एवं 741 प्रखंडों में कार्य को पहुंचाने का संकल्प लिया। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रखंड स्तर पर पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं (धर्मरक्षक) का चयन किया जाएगा। इसके बाद उन्हें संगठन के कार्यों का प्रशिक्षण देकर कार्य में लगाया जाएगा। इसके साथ ही संपूर्ण देश में चयनित 10,000 गांवों में संतों के माध्यम से ग्राम परिक्रमा कार्यक्रम अक्तूबर माह में किया जाएगा। बैठक में विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कार्यकर्ताओं को उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
टिप्पणियाँ