देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,633 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में सात संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 6,702 मरीज स्वस्थ हुए है। अब तक कोरोना वायरस से 4,42,42,474 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61,233 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 3.62 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 749 खुराक दी गई है। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,11,029 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.43 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
दिल्ली में कोरोना
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को कोविड19 के 1,017 नए मरीज मिले हैं। वहीं, संक्रमण दर 29.68 प्रतिशत रही, जो 15 महीनों में सबसे अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,24,244 हो गई। वहीं, अब तक 26,567 लोगों की कोरोना से मौत हो जुकी है।
महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 505 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों का संख्या 81,56,344 हो गई है। इसके पहले रविवार को राज्य में कोविड-19 के 650 मामले सामने आए थे और दो लोगों की मौत हुई थी। प्रदेश में अभी 6087 मरीज एक्चिव हैं।
हरियाणा में कोरोना
हरियाणा में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को यहां 898 नए मरीजों की पहचान हुई है। इनमें आधे से ज्यादा सिर्फ गुरुग्राम में ही मिले हैं। गुरुग्राम में 461 मरीज मिले हैं। वहीं, फरीदाबाद में 134, यमुनानगर में 47 और करनाल में 43, पंचकूला में 35, सोनीपत में 23, पानीपत में 19 और रोहतक में 20 संक्रमित मिले हैं। .
राजस्थान में कोरोना
राजस्थान में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। तेजी से बढ़ रहे मामलों ने लोगों को डरा दिया है। राजस्थान में पिछले चार दिनों में कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई हैं। हालांकि, संक्रमण की वजह से सोमवार को एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई, लेकिन 379 नए संक्रमित सामने आने के बाद कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई। प्रदेश में सोमवार को 171 संक्रमितों के रिकवर होने के बाद सक्रिय मामले 2548 हो गए।
छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 5620 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 476 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि 95 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इसमें सबसे ज्यादा 53 मरीज रायपुर में मिले हैं। वहीं, बिलासपुर और राजनांदगांव 50-50 मरीज मिले हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना
मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में 46 नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, 27 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल अब एक्टिव मरीजों की संख्या 306 है। नए मरीजों में जबलपुर में 20, भोपाल में 15, सागर और राजगढ़ में 3-3 मरीज, इंदौर में 2 एवं रायसेन, ग्वालियर और उज्जैन में 1-1 संक्रमित मिले हैं।
टिप्पणियाँ