पाकिस्तान में रविवार शाम को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की पुलिस ने एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। रमजान के महीने में ईशनिंदा के आरोप में चीनी नागरिक की गिरफ्तार हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी नागरिक की यह गिरफ्तारी पाकिस्तान और चीन के बीच एक राजनयिक विवाद की स्थिति को बना सकती है।
वहीं स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, चीनी नागरिक चाइना गेजौबा ग्रुप कंपनी में एक इंजीनियर पद आसीन पर है। जिसे इस्लामाबाद से करीब 350 किमी उत्तर में दसू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के एक कैंप में तैनाती दी गई थी। इसी दौरान उसकी स्थानीय लोगों से तेज बेहस शुरू हो गई। जिसके बाद स्थिति इतनी बिगड़ी की लोगों का गुस्सा उस पर फूट पड़ा। दरअसल, धीमी गति से काम करने और नमाज के लिए लंबा ब्रेक लेने को लेकर उसकी स्थानीय पाकिस्तानी स्टाफ से ये जोरदार बहस हुई थी।
बताया जा रहा है, कि चीनी इंजीनियर ने कथित रूप से ईशनिंदा वाली टिप्पणी की थी। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों का गुस्सा उस पर फूट पड़ा, और उस पर हमला करने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामला बिगड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची खैबर-पख्तूनख्वा पुलिस ने चीनी नागरिक को हिरासत में लिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के सुदूर कोहिस्तान क्षेत्र के एक पुलिस स्टेशन में चीनी इंजीनियर को हिरासत में लेकर रखा हुआ है।
इस मामले में ट्राइबल काउंसिल की बैठक में फैसला लिया जाएगा कि चीनी व्यक्ति के खिलाफ ईशनिंदा की शिकायत दर्ज हो या नहीं। फिलहाल, पुलिस ने चीनी नागरिक की सुरक्षा को लेकर उसे हिरासत में रखा है, ताकि नाराज भीड़ की तरफ से किसी तरह की हिंसा न हो सके। लेकिन यह घटना पाकिस्तान और चीन के बीच एक राजनयिक विवाद का कारण जरूर बन सकती है।
टिप्पणियाँ