बरेली। अपनी कट्टरपंथी सोच और विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने फिर नफरती बातें कही हैं। माफिया सरगना अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर मौलाना ने सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए और कोर्ट की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि धारा 144 लगी हो या कर्फ्यू , वे नहीं मानेंगे और दो दिन बाद बरेली में धरना-प्रदर्शन करके रहेंगे।
बरेली में अपने आवास पर मीडिया कांफ्रेंस बुलाकर मौलाना तौकीर ने यूपी में अब तक हुए सभी एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कई तरह की विवादित बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अतीक की तरह और भी लोगों पर भी बहुत सारे मुकदमे दर्ज हैं, मगर उनके साथ ऐसा क्यों नहीं हुआ। विकास दुबे से लेकर अब तक यूपी में हुए सभी एनकाउंटर को उन्होंने गलत बताया। मौलाना ने अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर कहा कि पुलिस ने ही भाड़े के अपराधी जुटाए और उनको एमपी-मंत्री बनने का भरोसा देकर प्रयागराज में ऐसी घटना कराई। अतीक को तो निजात मिल गई वरना गुजरात-प्रयागराज यूं ही चक्कर लगवाए जाते रहते। मौलाना तौकीर ने ऐलान किया कि अतीक-अशरफ की हत्या के विरोध में वह धारा 144 लागू का उल्लंघन कर बरेली के इस्लामिया कॉलेज ग्राउंड में धरना-प्रदर्शन करेंगे। बरेली के बाद दिल्ली में प्रदर्शन होगा। चाहे लाठीचार्ज हो या कर्फ्यू लगा दिया जाए, वे नहीं रुकेंगे और हर कीमत पर प्रदर्शन करके दिखाएंगे। सरकार को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि उनका धरना रोककर दिखाएं।
बता दें कि प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद शासन ने राज्य के सभी जिलों में एहतियातन धारा 144 लागू कर रखी है। सुरक्षा कारणों से प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हैं। माफिया के बरेली शहर भी गहरे कनेक्शन थे। उमेशपाल एडवोकेट हत्याकांड की साजिश बरेली जेल में रचे जाने का खुलासा पहले ही हो चुका था, जहां अतीक का भाई अशरफ बंद था। ऐसे में अतीक-अशरफ की हत्या के बाद बरेली में पुलिस अलर्ट पर है और संवेदनशील इलाकों में गश्त जारी है। ऐसे वक्त में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर ने विवादित बयान दिए हैं और धारा 144 लागू होने के बाद भी प्रदर्शन का ऐलान कर पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है। कुछ माह पहले भी मौलाना ने ऐसी ही बयानबाजी कर माहौल गरमाने की कोशिश की थी और दिल्ली में प्रदर्शन का ऐलान किया था। उस वक्त मौलाना को प्रशासन ने बरेली आवास पर नजरबंद कर प्रदर्शन नहीं होने दिया था।
टिप्पणियाँ