बठिंडा सैनिक छावनी में गत दिनों चार सैनिकों की हुई हत्या का मामला सुलझ गया है। इन सैनिकों की हत्या एक सैनिक साथी ने ही की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात रहे कि प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख्स फार जस्टिस व खालिस्तान टाइगर फोर्स ने गप्प हांकते हुए इसका श्रेय लेने का प्रयास किया था और उनका झूठ सामने आ गया है।
बठिंडा में चार जवानों की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बठिंडा पुलिस ने पांच दिन की कड़ी मेहनत के बाद चार जवानों की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जवानों की हत्या साथी फौजी ने ही की थी। बठिंडा पुलिस ने इस मामले में एक फौजी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दिसाई मोहन के रूप में हुई है।
एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि उक्त घटना के बाद पंजाब पुलिस की टीम जांच कर रही थी। जांच के दौरान जब चश्मदीद गनर दिसाई मोहन से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूला। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने अपने निजी कारणों के कारण चार जवानों की हत्या की। आरोपी ने पहले मिलिट्री स्टेशन से ही राइफल चोरी की और फिर उसी राइफल से चारों पर फायरिंग की। आरोपी ने आपसी रंजिश के कारण वारदात को अंजाम दिया है। पूरे विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
टिप्पणियाँ