माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में तीन आरोपी लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्या को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने स्वीकारा है कि अतीक की तरह वे भी बड़े डॉन बनना चाहते थे।
माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर जिले में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। धारा 144 लागू करते हुए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी है। रात से ही इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई। पुलिस के आलाधिकारी प्रयागराज में डेरा डाले हुए हैं। लखनऊ से भी वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे रहे हैं।
वहीं, पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। हत्या में प्रयोग की गई मोटर साइकिल, तमंचा बरामद किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वे लोग अतीक की तरह ही बड़े डॉन बनना चाहते थे। वे सभी शौक करना चाहते थे, जो अतीक करता था। उसे मारकर ही वे बड़े डॉन बनना चाहते थे। यूपी एसटीएफ की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियाँ