केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) आज कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी। सीबीआई ने केजरीवाल को जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए सुबह 11 बजे मुख्यालय में तलब किया है।
आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी। हालांकि, आम आदमी पार्टी इस आरोप को खारिज करती रही है। केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सीबीआई मुख्यालय जाएंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सीबीआई का समन मिला था, जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार, अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश रच रही है। पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के कारण दबाव डाला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल से पूछताछ को लेकर आज सीबीआई मुख्यालय औऱ आसपास के इलाके में धारा 144 लागू की गई है। CBI हेडक्वार्टर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस का बैरिकेड रहेगा। पहचान पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ