हांगकांग जा रहे एक मालवाहक विमान की कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग हुई है। शनिवार सुबह सऊदी अरब एयरलाइंस के मालवाहक विमान के फ्लाई होने के बाद कोलकाता से थोड़ा पहले हवाई सफर के दौरान विमान के सामने के शीशे में दरार नजर आई। इसके बाद विमान की जल्द से जल्द लैंडिंग के लिए कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात तैयारियां की गईं। एटीसी की अनुमति के बाद विमान दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट पर सकुशल उतरा।
चार क्रू मेंबर्स के साथ सऊदिया का यह मालवाहक विमान शनिवार को जेद्दाह से हांगकांग के लिए रवाना हुआ था। उड़ान भरने के बाद सामने के शीशे (विंडशील्ड) में दरार नजर आई। खबर तुरंत कोलकाता हवाई अड्डे पर भेजी गई। शनिवार सुबह 11 बजकर 37 मिनट पर सऊदी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट पर आपात स्थिति घोषित की गई और दोपहर 12:02 बजे विमान हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतरा। इसके बाद हवाईअड्डे पर सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई।
कुछ दिन पहले दुबई जाने वाली फेडेक्स की एक फ्लाइट को इसी तरह से दिल्ली एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। हालांकि उस वक्त विमान से पक्षी टकराने के कारण उसे दिल्ली में उतारा गया था। उसके बाद विमान की जांच की गई और उसे दुबई के लिए रवाना कर दिया गया।
टिप्पणियाँ