पंजाब में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गांव मुल्लाकोट के पास के सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से तस्करी के प्रयास को विफल किया है। जवानों ने वहां से तीन किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है। ड्रोन की आवाज सुनते ही बीएसएफ जवानों ने इस पर फायरिंग कर दी।
सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक घुसपैठिए ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन को तडक़े 3.21 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बचीविंड गांव में देखा गया। बीएसएफ के जवानों ने करीब 3.2 किलो हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए। प्रारंभिक तलाशी पर गांव के पास एक खेत से 3 पैकेट हेरोइन बरामद हुई। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने ट्वीट कर कहा कि खोज प्रगति पर है।
बता दें कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इससे पहले गुरदासपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल की 113 बटालियन ने बॉर्डर आउट पोस्ट घानिए के बांगर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। जिससे हेरोइन के 4 पैकेट बरामद हुए थे। उससे भी पहले गुरदासपुर में सीमा सुरक्षा बलों ने उंचा टकला गांव में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। टीम ने ड्रोन से 4 चीन निर्मित पिस्तौल, 8 मैगजीन और 47 कारतूस को बरामद किया था।
टिप्पणियाँ