बांग्लादेशी नागरिक “मोमिनुल इस्लाम” लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल में बनवाया था फर्जी पासपोर्ट

- दुबई पहुंचने पर चेकिंग के दौरान उसका पासपोर्ट फर्जी पाया गया। वापस भेजने पर इमीग्रेशन अधिकारियों ने किया गिरफ्तार

Published by
WEB DESK

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा पर बुधवार की आधी रात को सीआईएफ ने फर्जी पासपोर्ट के साथ एक बांग्लादेशी नागरिक को दबोचा। पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस सरोजनी नगर थाना के सुपुर्द कर दिया। सुरक्षा एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।

एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया मोमिनुल इस्लाम मूल रूप से बांग्लादेश का निवासी है। उसने आठ अप्रैल को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दुबई एयरलाइंस विमान से शारजाह (दुबई) गया था। जहां पहुंचने पर चेकिंग के दौरान उसका पासपोर्ट फर्जी पाया गया। उसे वापस दुबई एयरलाइन्स उड़ान से लखनऊ भेजा दिया गया। बुधवार को एयरपोर्ट पर पहुंचे मोमिनुल इस्लाम को रूटीन चेकिंग के दौरान इमीग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ लिया।

फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि पश्चिम बंगाल में एक एजेंट के जरिए पासपोर्ट ऑफिस से असित दास नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। इसके बाद सीआईएसएफ जवानों ने उसे हिरासत में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को दी है। इसके बाद अब फर्जी पासपोर्ट के मामले में एजेंसी भी आरोपित से पूछताछ करेगी।

Share
Leave a Comment