आम जन मानस में दहशत कायम करके माफियाराज चलाने वाले अतीक अहमद की आज चूलें हिल गई. दूसरों की आंख में आंसू लाने वाले माफ़िया अतीक का बेटा पुलिस मुठभेड़ में मार दिया गया. अतीक अहमद और अशरफ जब कोर्ट में पेश हुए ठीक उसी समय अतीक के बेटे असद के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की खबर आई. 43 साल तक अपराध जगत में दबदबा कायम रखने वाले अतीक की माफियागिरी पर, यह अब तक सबसे बड़ा प्रहार है . दो दिन पहले अतीक ने बयान दिया था कि “हमारी माफियागिरी खत्म हो गई है . अब केवल रगड़ा जा रहा है.” कोर्ट ने अतीक और अशरफ दोनों भाईयों का पुलिस रिमांड स्वीकृत कर लिया. अब उमेश पाल हत्याकांड में दोनों भाइयों से पुलिस पूछताछ करेगी.
माफ़िया को मिट्टी में मिलाने की योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. अतीक अहमद का बेटा असद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. असद, उमेश पाल हत्याकांड का अभिययुक्त था. उमेश पाल हत्याकांड का एक और अभियुक्त गुलाम भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. पुलिस मुठभेड़ झांसी जनपद में हुई. गत 24 फरवरी को प्रयागराज जनपद के थाना धूमनगंज अंतर्गत उमेश पाल की गोली मारकर हत्या की गई थी. उमेश पाल उस समय जनपद न्यायालय से गवाही देकर लौटे थे. उमेश पाल, बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुकदमे में गवाह थे. उत्तर प्रदेश एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेन्दु सिंह और विमल इस मुठभेड़ में प्रमुख भूमिका में थे.
मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. उमेश पाल की हत्या के बाद अखिलेश यादव ने विधानसभा में कानून एवं व्यवस्था पर सवाल उठाया था. उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि “माफ़िया को मिट्टी में मिला देंगे.” उमेश पाल की हत्या के बाद दो शूटर पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.
इस हत्याकांड में शामिल अतीक के बहनोई अखलाक को जेल भेजा गया है. अतीक की बहन आयशा नूरी को भी मुलजिम बनाया गया है. पूर्व विधायक अशरफ की पत्नी जैनब के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की गई है. घटना के बाद उमेश पाल की तहरीर के आधार पर अतीक की पत्नी शाइस्ता के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी. घटना के बाद से शाइस्ता फरार है. दो नाबालिग बेटे, बाल संरक्षण गृह में हैं. अतीक के दो बेटे जेल में हैं और आज एक पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.
टिप्पणियाँ