जबलपुर। चर्चित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार सुबह जबलपुर में दबिश देकर पूर्व बिशप पीसी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले महीने बिशप के जबलपुर स्थित घर और दफ्तर पर छापा मारने के दौरान दस्तावेजों से जो सबूत मिले हैं, उनके आधार पर आज यह कार्रवाई की गई। जांच एजेंसी ने कुछ दिनों पहले मुंबई, नागपुर में सर्च ऑपरेशन भी चलाया था। पीसी सिंह के खिलाफ ईडी ने मनी लान्ड्रिंग का केस दर्ज किया है और टीम उसे लेकर भोपाल रवाना हो गई है।
घर से एक करोड़ 65 लाख समेत मिला था बहुत कुछ
करीब सात महीने पहले बर्खास्त बिशप पीसी सिंह के घर में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने छापा मारा था। वहां से एक करोड़ 65 लाख 14 हजार रुपये नकद, 118 पाउंड, 18 हजार 352 अमेरिकी डालर, 80 लाख 72 हजार रुपए कीमत के दो किलो वजनी सोने के जेवर समेत 17 संपत्तियों के दस्तावेज और 48 बैंक खातों के सम्बंधित दस्तावेज जब्त किए गए थे।
स्वयं 128 बैंक खाते चलाता था
ईडी ने पीसी सिंह को अरबों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही ये भी आरोप है कि पीसी सिंह और उसके सहयोगियों ने चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया की अरबों रुपये की कीमती जमीन और अन्य संपत्तियों को भू-माफियाओं को अवैध रूप से बेचकर फर्जीवाड़े को बड़े पैमाने पर अंजाम दिया। पीसी सिंह जर्मनी से 11 सितम्बर को वापस भारत लौटा, तो उसे ईओडब्ल्यू की टीम ने नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था। जांच के दौरान जहां उसकी पौने आठ करोड़ रुपये की एफडी का खुलासा हुआ, वहीं यह भी पता चला कि वह स्वयं 128 बैंक खाते आपरेट करता था। इसके अलावा 46 खाते उसके परिजनों और संस्थाओं के नाम पर थे।
देश भर में दर्ज हैं 99 आपराधिक मामले
पीसी सिंह के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में लगभग 99 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। ज्यादातर मामले अमानत में ख्यानत के हैं। इनमें छेड़छाड़, अवैध वसूली, फर्जी दस्तावेज बनाने सहित अन्य प्रकरण भी शामिल हैं। पीसी सिंह के खिलाफ उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में धोखाधड़ी के 35 मामले दर्ज हैं एवं अन्यह मामले अलग-अलग धराओं में हैं। विस्तांर से इन दर्ज प्रकरणों की संख्याप देखें तो दिल्ली में तीन, उत्तर प्रदेश में 42, राजस्थान में 24, झारखंड में तीन, मध्य प्रदेश में चार, छत्तीसगढ़ में तीन, महाराष्ट्र में 11, पंजाब में छह, पश्चिम बंगाल में एक, हरियाणा में एक सहित अन्य एक मिलाकर कुल 99 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
ये है आरोप
आरोप है कि ‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस’ में चेयरमैन रहते हुए संस्था की जबलपुर सहित देश के अलग-अलग शहरों में स्थित चर्च की जमीन को खुद के फायदे के लिए बेचा। यह भी आरोप है कि सोसायटी को मिली विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल खुद के नाम पर जमीन खरीदने में किया। इन्हीं शिकायतों की शुरुआती जांच के बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार किया है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ