देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,830 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 11 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 4,692 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,42,04,771 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 40,215 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 3.65 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 441 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,14,242 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.32 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में मंगलवार को कोरोना के 919 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 81,51,176 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना
दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 980 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर 25.98 प्रतिशत दर्ज की गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई। पिछले 12 दिन में दिल्ली में कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है।
उत्तरप्रदेश में कोरोना
उत्तरप्रदेश में मंगलवार को कोविड के 402 नए मामले सामने आए। इसके साथ प्रदेश में कोविड के कुल एक्टिव केस की संख्या 1,498 पहुंच गई। अब लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केस 338 और गौतमबुद्ध नगर में 318 हो गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर अलर्ट मोड पर है। योगी सरकार ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 4158 सैंपल की जांच में कोरोना के 264 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में 48 मरीज स्वस्थ हुए। रायपुर में सर्वाधिक 54, राजनांदगांव में 26, दुर्ग में 16, सरगुजा में 21 मरीजों के अलावा अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 727 हो गई है। स्वास्थ्य सचिव प्रसन्ना आर ने सैंपल की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सचिव ने सभी जिलों के कलेक्टर को परिपत्र जारी कर कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना
मध्यप्रदेश में दो सप्ताह से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 37 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 16 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 198 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी है। एक दिन पहले भी राज्य में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए थे।
राजस्थान में कोरोना
राजस्थान में कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा अब एक हजार के करीब पहुंच गया है। अब प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 963 हो गई है। सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज राजधानी जयपुर में सामने आ रहे है। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को 6109 सैंपल लिए गए। इसमें मंगलवार को कुल 190 कोरोना पॉजिटिव मिले है। जयपुर में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जयपुर में 53 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इसके अलावा उदयपुर में 13, सीकर में 6, प्रतापगढ़ में 2, पाली में 3, नागौर में 5, कोटा में 3, जोधपुर में 10, झालावाड़ में 10, जैसलमेर में 8, श्रीगंगानगर में 5, डूंगरपुर में 8, चूरू में 4, चित्तौड़गढ़ में 12, बीकानेर में 15, भीलवाड़ा में 5, बांसवाड़ा में 6, अलवर में 8, अजमेर में 14 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा 31 मरीजों के रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया।
झारखंड में कोरोना
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29 नए मरीज सामने आए हैं। संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 99 हो गई है। इस अवधि में पांच मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।
टिप्पणियाँ