माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की डेडलाइन का एलान कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, ब्लू टिक हटाने की आखिरी तारीख 4/20 है। ऐसे में माना जा रहा है कि 20 अप्रैल से सिर्फ सब्सक्रिप्शन लेने वालों के पास ही ट्विटर ब्लू टिक रहेगा। बाकी जिन लोगों ने ब्लू टिक सर्विस नहीं लिया है, उनके खाते से हट जाएगा।
https://twitter.com/elonmusk/status/1645863107175284738
गौरतलब है कि पहले ट्विटर मशहूर हस्तियों समेत नेता, अभिनेता, पत्रकार आदि के खाते पर मुफ्त में ब्लू टिक देता था, लेकिन एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद इसमें बदलाव कर दिया है। अब ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। कंपनी ने इसकी शुरुआत अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड से की थी, उसके बाद भारत में भी किया है।
कंपनी साफ कह चुकी है कि ब्लू टिक के लिए सर्विस लेना अनिवार्य है। जिनके पास पहले से ब्लू टिक हैं। अगर उन्होंने सब्सक्रिप्शन नहीं लिया तो उनके खाते में ब्लू टिक हट जाएगा। बता दें कि भारत में ट्विटर ब्लू टिक का चार्ज हर माह वेब यूजर्स से 650 रुपये और IOS और एंड्रॉइड यूजर्स से 900 रुपये लिया जाएगा। इसका पिछले महीने ही एलान हो चुका है।
अब तीन तरह के टिक दे रही कंपनी
एलन मस्क ने ट्विटर पर काफी बदलाव किया है। पहले वेरिफाइड अकाउंट्स पर सिर्फ ब्लू टिक दिया जाता था। अब तीन तरह के टिक मिल रहे हैं। ट्विटर पर सरकार से संबंधित खातों को ग्रे टिक, कंपनियों को गोल्डन टिक और अन्य वेरिफाइड अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जा रहा है।
टिप्पणियाँ