हिमाचल प्रदेश : कुल्लू के बंजार में लगी भीषण आग, नौ दुकान, चार घर राख

- आग की घटना उस वक्त हुई जब लोग गहरी निद्रा में थे।

Published by
WEB DESK

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के बंजार में रविवार आधी रात बाद बाजार में आग लग गई। जिला प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। जिला उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने सोमवार सुबह बताया कि रात करीब 2 से 2:30 बजे के बीच आग लगी। आग बुझ चुकी है। नौ दुकान और चार लघु आवासीय संरचना पूरी तरह से राख हो गईं। इसके अलावा चार-पांच दुकानों को आंशिक नुकसान हुआ है, और एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।

आग की घटना उस वक्त हुई जब लोग गहरी निंद्रा में सो रहे थे। इस घटना की सुचना सबसे पहले रात्रि गश्त पर तैनात होमगार्ड प्लाटून कंमाडर चंदर सिंह व बीरभद्र सिंह ने दमकल विभाग और पुलिस विभाग को दी। घटना की सूचना धीरे-धीरे फैलती गई और एक दम अफरा तफरी वाला माहौल हो गया।

सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोग व व्यापारी घटना स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। लेकिन तब तक काष्ठ कुनी के बनी दुकानें और घर धू धू कर जल गए। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही विधायक सुरेंद्र शौरी और डीसी कुल्लू सहित प्रशासनिक अमला भी मध्य रात्रि घटना स्थल पर पहुंचा उन्होंने कहा कि अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान हुआ है जिसका अभी आकलन किया जा रहा है।

Share
Leave a Comment