प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के तीव्र विकास को भारत की समग्र प्रगति के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता के सपनों को पूरा करने के लिए केंद्र की एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार इसे अपना अपना कर्तव्य समझती है।
दक्षिण भारत के तीन राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर हैदराबाद पहुंचे प्रधानमंत्री ने आज तेलंगाना में 11,300 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस आस्था, आधुनिकता, प्रौद्योगिकी और पर्यटन को जोड़ने वाली है। साथ ही, 11,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास आज तेलंगाना के लिए एक विशेष दिन है। ये परियोजनाएं राज्य में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी और बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना पूरे देश में रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों का लाभ उठा रहा है।
प्रधानमंत्री ने केंद्र की परियोजनाओं में राज्य सरकार के असहयोग पर दुख जताते हुए कहा कि इससे तेलंगाना के लोगों के सपने प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं राज्य सरकार से अपील करता हूं कि तेलंगाना के लोगों के लिए बनाई जा रही योजनाओं में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी जाए।”
भ्रष्टाचार और परिवारवाद को लोकतंत्र के लिए घातक बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘परिवारवाद’ और ‘भ्रष्टाचार’ अलग नहीं हैं। जहां परिवारवाद होता है वहां भ्रष्टाचार बढ़ने लगता है। उन्होंने कहा कि मुट्ठी भर लोग ‘परिवारवाद’ को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘परिवारवाद’ तेलंगाना में गरीबों को दिए जाने वाले राशन तक को लूट रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार तेलंगाना और यहां की जनता के विकास के सपने को पूरा करना अपना कर्तव्य समझती है। हम ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मॉडल को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्षों के दौरान हैदराबाद में करीब 70 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क बनाया गया है। हैदराबाद के मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम हुआ है। एमएमटीएस का तेजी से विस्तार हो इसके लिए इस वर्ष के केंद्रीय बजट में तेलंगाना के लिए 600 करोड़ रुपये रखे गए हैं।
उन्होंने कहा कि रेलवे के साथ साथ तेलंगाना में हाइवे का नेटवर्क भी तेजी से विकसित किया जा रहा है। केंद्र सरकार के निरंतर प्रयास की वजह से आज तेलंगाना में नेशनल हाइवे की लंबाई दोगुनी हो चुकी है। साल 2014 में यहां करीब 2500 किलोमीटर लंबा नेशनल हाइवे था जो आज बढ़ कर 5,000 किलोमीटर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इस समय भी तेलंगाना के विकास के लिए 60 हजार करोड़ रुपये के रोड प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, जिसमें ‘गेम चेंजर’ हैदराबाद रिंग रोड भी शामिल है।
टिप्पणियाँ