पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू परिवारों, लड़कियों को जबरन कन्वर्ट करने की खबरें आएदिन आती ही रहती हैं, उन पर कट्टर मुस्लिम अन्य अत्याचार भी करते रहते हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन ऐसे मामलों पर ध्यान नहीं देता है। लेकिन हद तो यह है कि वहां की संसद में हिन्दू सांसद तक ने कहा है कि उनके साथी सांसद उन पर मुसलमान बन जाने का दबाव डाल रहे हैं।
बलूचिस्तान से हिन्दू सांसद दानिश कुमार ने जब उन पर कन्वर्ट होने का दबाव होने की बात कही तो सदन में एक पल के लिए सन्नाटा छा गया। दानिश उस समय महंगाई के संदर्भ में अपना वक्तव्य रख रहे थे। उन्होंने रमजान के महीने में भी आम लोगों को पेश आ रहीं मुश्किलों की चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने आहत स्वर में यह भी कहा कि ‘यहां मेरे कुछ साथी मुझ पर कलमा पढ़कर मुसलमान बन जाने का दबाव डालते हैं’। इसके आगे दानिश ने कहा कि ‘मुझे इस्लाम का उपदेश देने की बजाय पहले अपराध करने वाले मुसलमानों को इस्लाम सिखाया जाए। इसके बाद मुझसे इस बारे में बात की जाए’। (देखें वीडियो)
Minorities should be protected in Pakistan 💔
We need to learn from Danish Kumar pic.twitter.com/p35plamxYP— ایم رمضان (@MrK_314) April 4, 2023
दानिश का यह कहना कि ‘यहां बैठे मेरे कुछ दोस्त मुझसे कलमा पढ़ने को कहते हैं, मुसलमान बन जाने को कहते हैं’, क्या सरकार को हिन्दुओं के संरक्षण के लिए जरूरी कदम उठाने को बाध्य करेगा? उम्मीद तो कम है। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग का ही कहना है कि अल्पसंख्यक वर्गों की लगभग एक हजार लड़कियों को हर साल जबरन कन्वर्ट किया जाता है।
बलूचिस्तान से सांसद दानिश पूरी गंभीरता से सदन में बिगड़ते आर्थिक हालात पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में भी सरकार उन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही है जो खाने की चीजों के जमाखोर हैं। यह सच में बहुत चुभने वाली बात है। दानिश ने उन पर कन्वर्जन को लेकर दबाव बनाने के बारे में जो कहा उसका सोशल मीडिया पर वीडियो जारी हुआ है, जो अब वायरल हो चुका है।
सदन में बैठे बलूचिस्तान के हिन्दू सांसद की यह पीड़ा दर्शाती है कि वहां हिन्दुओं के लिए स्थितियां कितनी खराब हैं। जब एक सांसद तक पर कट्टरपंथी मुस्लिमों का कन्वर्जन का शिकंजा कसने की मंशा है तो आम हिन्दू तो सच में चारों तरफ से घिरा ही हुआ है। वह कैसे और कब तक अपनी बहू-बेटियों को बचा पाता होगा! दानिश का यह कहना कि ‘यहां बैठे मेरे कुछ दोस्त मुझसे कलमा पढ़ने को कहते हैं, मुसलमान बन जाने को कहते हैं’, क्या सरकार को हिन्दुओं के संरक्षण के लिए जरूरी कदम उठाने को बाध्य करेगा? उम्मीद तो कम है। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग का ही कहना है कि अल्पसंख्यक वर्गों की लगभग एक हजार लड़कियों को हर साल जबरन कन्वर्ट किया जाता है।
ये हिन्दू सांसद दानिश कुमार बलूचिस्तान अवामी पार्टी से 2018 में वहां अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित क्षेत्र से जीतकर सांसद बने हैं। पहले वे बलूचिस्तान से वहां की विधानसंभा में विधायक भी रह चुके हैं। दानिश अल्पसंख्यकों के हितों को लेकर काफी मुखर रहते हैं।
टिप्पणियाँ