उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां बाजपुर थाना क्षेत्र की एक हिंदू युवती ने कोतवाली में एक तहरीर दी है, जिसमें उसने अपने पति और उसके परिजनों पर मतांतरण कराने का आरोप लगाया है।
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक हिंदू युवती ने बताया कि उसे समर नाम के युवक ने खुद को हिंदू बताकर अपने प्रेम जाल में फंसाया, फिर शादी की। उसके बाद जब वह ससुराल पहुंची तो वहां मुस्लिम परिवार मिला। पीड़िता को समझ में आ गया कि उसके साथ धोखा हुआ है और समर हिंदू नहीं, बल्कि मुस्लिम है। उसके बाद पूरा परिवार उस पर इस्लाम मजहब अपनाने का दबाव डाल रहा है। ऐसा नहीं करने पर समर का परिवार उसके साथ मारपीट कर धमकाता है।
परेशान पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी समर, उसके अब्बा नियाद, अम्मी खैरूनिस, जेठ इम्तियाज, जेठानी हसीना के खिलाफ धर्मांतरण सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने इस मामले की जांच के लिए उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र को नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है उत्तराखंड में सरकार मतांतरण को लेकर नया सख्त कानून लागू किया है। इस कानून के तहत ही एसएसपी ने मामला दर्ज करवाया है और उसकी जांच के लिए एक सब इंस्पेक्टर को नियुक्त किया है।
टिप्पणियाँ