देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,050 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 13 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 3,320 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,41,85,858 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28, 303 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 3.39 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2,334 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,78,533 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.25 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए केंद्र सरकार एक्शन मोड में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दोपहर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में राज्यों में कोरोना की स्थिति और इससे निपटने के उपायों की समीक्षा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को 195 दिन बाद कोरोना के 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। गुरुवार को कोरोना के 5,335 नए मरीज सामने आए। वहीं, 6 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 2,826 मरीज स्वस्थ हुए हैं। गुरुवार को मिले मरीजों में सबसे अधिक केरल के 1,912 केस हैं।
कोरोना वायरस से 4,41,82,538 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25,587 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 3.32 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। अबतक कुल 92.23 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। इस बीमारी से अब तक देश में 4,47,39,054 लोग संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि गुरुवार से पहले पिछले साल 23 सितंबर को 5,383 मामले दर्ज किए गए थे।
दिल्ली में कोरोना
दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली में कोविड के 606 मामले सामने आए। वहीं, 340 मरीज स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण की दर 16.98 प्रतिशत रही। यह पिछले साल अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 803 नए मामले सामने आए। इसी के साथ तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। महाराष्ट्र सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में रिकवरी दर 98.13 फीसदी है।
एमपी में कोरोना
मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 26 नये मामले सामने आए, जबकि 6 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 164 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। बुधवार को भी राज्य में कोरोना का 26 नए मामले सामने आए थे।
हरियाणा में कोरोना
हरियाणा में गुरुवार को संक्रमण के 318 नये मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हरियाणा में फिलहाल कोविड-19 के 1,109 मरीजों का इलाज जारी है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 102 नए कोरोना संक्रमित मिले है। शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर द्वारा रात जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज 1667 सैम्पलों की जांच हुई है। 102 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 6 अप्रैल 2023 की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 6.12 प्रतिशत है।प्रदेश में अब कोरोना सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 323 हो गई है।
टिप्पणियाँ