हनुमान जन्मोत्सव के दिन जिले का माहौल बिगाड़ने की नीयत से उपद्रवियों ने हनुमान सहित तीन अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां खंडित कर दी गई। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
जनपद के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र स्थित हाथरस रोड पर स्थापित मंदिर में अराजकतत्वों ने भगवान हनुमान समेत तीन अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित करते हुए माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। दर्शन को पहुंचे भक्तों ने मूर्तियों को खंडित देखा तो वे आक्रोशित हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो फुटेज में बुधवार की रात 11:30 बजे के करीब एक युवक डंडे से मूर्तियों को तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। फुटेज में युवक का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन मूर्तियों को खंडित करना एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है ताकि क्षेत्र और जिले का माहौल बिगड़ सके।
इस संबंध में सहायक पुलिस उपायुक्त (एसीपी) आरके सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ