देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,435 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 11 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 2,508 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,41,79,712 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है।
बीएचयू में जल्द लांच होगी कोरोना टेस्ट की नई मशीन, 30 मिनट के अंदर मिलेगी रिपोर्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23,091 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 3.38 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1,979 खुराक दी गई है। देश में अब तक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,31,086 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.21 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
मध्यप्रदेश का कोरोना अपडेट
मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। मंगलवार को प्रदेश में 29 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में बुधवार तक एक्टिव केस की संख्या 126 हो गई है। एमपी में मंगलवार को कुल 1162 सैंपल लिए गए थे। इनमें से 29 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। नए संक्रमितों में भोपाल में 16, इंदौर में 11, जबलपुर में 1 मामला सामने आया है। इन्हें मिलाकर प्रदेशभर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 126 हो गई है। लगातार बढ़ते कोविड के मामलों से स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है।
महाराष्ट्र का कोरोना अपडेट
महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। मंगलवार को राज्य में कोविड-19 के 711 नए केस दर्ज किए गए, जो कि एक दिन में लगभग 186 प्रतिशत का इजाफा है। वहीं, कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है। बता दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के कुल 248 मामले दर्ज किए गए थे। राज्य में पिछले सात दिनों में 11 मौतें हुई हैं। वर्तमान में राज्य में 3792 मामले सक्रिय हैं।
टिप्पणियाँ