अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रंप पर पॉर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने का आरोप है। इस मामले में वो मंगलवार को न्यूयॉर्क के मैनहट्टन कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे थे, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्होंने पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के एवज में पैसे दिए थे। इसी मामले में ट्रंप की मंगलवार को कोर्ट में पेशी होनी थी, जिसको लेकर न्यूयॉर्क का माहौल गरम था। ट्रंप के पहुंचने से पहले वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ट्रंप आठ कारों के काफिले से अदालत पहुंचे थे, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि अमरीका में ऐसा हो रहा है। मुझे गिरफ्तार किया जाएगा, इसका मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी की बात सामने आते ही कोर्ट के बाहर ट्रंप के समर्थक मीडियाकर्मियों से भिड़ गए। न्यूयॉर्क में तनाव बढ़ गया।
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट ने रिहा कर दिया है। कोर्ट में पेशी के दौरान ट्रंप ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए खुद को बेकसूर बताया। कोर्ट ने ट्रंप को करीब 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भरने का आदेश दिया। जुर्माना राशि स्टॉर्मी डेनियल्स को दी जाएगी। सुनवाई के बाद ट्रंप कोर्ट से रवाना हो गए। इस मामले में अगली सुनवाई चार दिसंबर को होगी।
टिप्पणियाँ