संवाद सूत्र। गाजीपुर पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर हेरोइन तस्कर सरफराज अंसारी के बहुपुरा मोहल्ले में स्थित मकान को कुर्क कर लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। कुर्क मकान की अनुमानित कीमत ढाई करोड़ रुपये आंकी गयी है।
शहर कोतवाली के नुरूद्दीनपुर निवासी सरफराज अंसारी शातिर हेरोइन तस्कर है। वह गैंग बनाकर जिले में और बाहर लंबे समय तक तस्करी करता रहा है। वर्तमान में सरफराज जिला जेल में बंद है। एसपी सिटी गौरव कुमार ने बताया कि रामपुर मांझा थाने में सरफराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। थानाध्यक्ष संतोष राय ने 10 मार्च को सरफराज के विरुद्ध जांच पूरी कर एसपी गाजीपुर को रिपोर्ट सौंपी थी। इस पर जांच के बाद एसपी गाजीपुर ने 18 मार्च को कुर्की की संस्तुति की थी। जिसपर जिलाधिकारी ने कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि गैंग बनाकर सरफराज मादक पदार्थ की तस्करी करता है। जिलाधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई की गई है। सरफराज का नेटवर्क पूर्वांचल के कई जिलों में फैला था। अपराध की कमाई से इसने संपत्ति को खड़ा किया था। जिले में इसकी और भी अवैध संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ