संवाद सूत्र। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में डरा-धमकाकर और प्रलोभन देकर मतांतरण कराने की कोशिश का मामला सामने आया है। शहर के बंशी बाजार राधे नगर कॉलोनी में सभा बुलाकर दर्जनों लोगों को ईसाई बनने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। ईसाई प्रचारकों द्वारा जबरन मतांतरण की बात भाजपा और हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों को मिली, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस को प्रथमदृष्टया जांच में सत्यता मिली। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
आयोजकों ने पुलिस को बताया कि बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा था। जांच में पाया गया कि मिशनरी के लोगों द्वारा चर्च के पानी को छिड़ककर और क्रॉस बाँटकर कन्वर्जन का प्रयास किया जा रहा था। हिंदू देवी देवताओं के बारे में भ्रामक बातें बताकर लोगों को चर्च से जुड़ने की बात कही जा रही थी।
भाजपा के स्थानीय नेता योगेश सिंह ने बताया कि सभा के जरिए जनता को बरगलाया जा रहा था। मौके से चर्च से जुड़ी किताबें भी मिली हैं। लिखित शिकायत कोतवाली में दी गयी है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना दी गई थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वहां चल रही प्रार्थना सभा को रोका। प्रार्थना सभा को संचालित करने वाले दो लोगों को पूछताछ करने के लिए कोतवाली लेकर आई है। प्रथमदृष्टया कन्वर्जन का मामला लग रहा है ऐसे में पूछताछ के बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ